मेडन के साथ शादी के बाद सुकूनभरा जीवन बिता रही हैं कैमरून डियाज

 अभिनेत्री कैमरून डियाज शायद अभिनय से संन्यास नहीं लें, लेकिन वह अपने पति व गिटारवादक बेंजी मेडन के साथ 2015 में शादी के बाद से एक शांतिपूर्ण व सुकूनभरा जीवन बिता रही हैं;

Update: 2018-03-22 13:02 GMT

लॉस एंजेलिस।  अभिनेत्री कैमरून डियाज शायद अभिनय से संन्यास नहीं लें, लेकिन वह अपने पति व गिटारवादक बेंजी मेडन के साथ 2015 में शादी के बाद से एक शांतिपूर्ण व सुकूनभरा जीवन बिता रही हैं। 

एक सूत्र ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "मैं यह नहीं कह सकता कि वह अब एक पूर्णकालिक अभिनेत्री बनने जा रही हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल उनका रुझान दूसरी चीजों में है, जिनमें वे यकीन रखती हैं।"

सूत्र ने आगे कहा कि कैमरून ने अपने जीवन को खुशियों भरा बना लिया है। उनका शादीशुदा जीवन अच्छा चल रहा है। वह (मेडन) उनके जीवन में सही समय पर आए और वह जानती हैं कि उन्होंने अपने पति के साथ होने का सही फैसला लिया है। 
 

Tags:    

Similar News