कोलकाता: कैब के डिवाइडर से टकरा जाने से छात्र की मौत
कोलकाता में रविवार को एक कैब के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार छात्रों में से एक मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-18 16:16 GMT
कोलकाता। कोलकाता में रविवार को एक कैब के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार छात्रों में से एक मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा मालूम पड़ता है कि एप-आधारित सेवा प्रदाता कैब के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। चार छात्रों और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
दुर्घटना सुबह सात बजे के करीब शहर के पूर्वी महानगर बाइपास के पास हुई।उन्होंने बताया कि 'इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी' शिवपुर के छात्र परीक्षा देने जा रहे थे।
घायलों को पहले राज्य द्वारा संचालित चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। छात्र सयंतन बिश्वास की हालत गंभीर होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि निजी अस्पताल पहुंचने से पहले ही सयंतन ने दम तोड़ दिया।