एनसीसी शिविर में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के प्रति किया जागरुक

31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में व्यायाम के साथ शुरुआत हुई;

Update: 2023-06-28 09:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। 31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में व्यायाम के साथ शुरुआत हुई, उसके उपरान्त प्रतिभागी एनसीसी कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये सामूहिक गीत एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को भी कराया गया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडिटस को आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि आपदा काल में लोगों के सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, ऐसी स्थिति में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लोगों की मदत करती है।

आपदा की स्थिति में एनसीसी कैडेट्स को काम करना पड़ सकता है। कैडेट्स को आपादा में मानवीय सहायता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। कैम्प कमांडेट कर्नल राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News