राज्य सरकार को बनानी चाहिए मंत्रिमंडल समिति : दिग्विजय

विधानसभा के पटल पर रखी गई कैग की रिपोर्ट में कई वित्तीय खामियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कई तरह के कर नहीं वसूल पाई, जिससे उसे खासा नुकसान हुआ;

Update: 2019-01-11 13:03 GMT

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की खबरें सामने आने के बाद कहा है कि राज्य सरकार को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समति बनाकर दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

सिंह ने आज अखबारों में प्रकाशित कैग की रिपोर्ट से जुडी खबरों को ट्वीट किया है। इन्हीं खबरों के साथ उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार को तत्काल वित्त मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समिति बना कर दोषी लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए।

विधानसभा के पटल पर रखी गई कैग की रिपोर्ट में कई वित्तीय खामियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कई तरह के कर नहीं वसूल पाई, जिससे उसे खासा नुकसान हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News