​​​​​​​तृतीय परियोजना में 5723.72 करोड़ रुपए के निवेश काे मंजूरी

सरकार ने नेपाल में 900 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना अरुण के तृतीय चरण में 5723.72 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है।;

Update: 2017-02-22 15:45 GMT

नयी दिल्ली।  सरकार ने नेपाल में 900 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना अरुण के तृतीय चरण में 5723.72 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

उन्होेंने बताया कि इस परियोजना की जिम्मेदारी एसजेवीएन लिमिटेड को सौंपी गयी और लागत का निर्धारण मई 2015 के बाजार मूल्यों पर किया गया है। यह परियोजना इसी वर्ष सितंबर में शुरू कर दी जाएगी और अगले 60 महीनों में पूरी कर ली जाएगी। यह परियोजना पूर्वी नेपाल में अरुण नदी पर बनाई जाएगी।

इस पर 70 मीटर बांध और 11.74 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। गोयल ने बताया कि इस परियोजना से बनने वाली अतिरिक्त बिजली भारत को मिलेगी। इससे भारत और नेपाल के आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी।
 

Tags:    

Similar News