सीएए विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही को देंगे अदालत में चुनौती : पांडेय

मैग्सेसे अवार्ड विजेता संदीप पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वालो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही गैरकानूनी है जिसे न्यायालय में चुनौती दी जाएगी;

Update: 2020-03-21 02:20 GMT

लखनऊ। मैग्सेसे अवार्ड विजेता संदीप पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वालो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही गैरकानूनी है जिसे न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

यूपी कोआर्डिनेशन कमेटी अगेंस्ट सीएए ,एनआरसी,एनपीआर के संयोजक डॉ पांडेय ने सीएए के विरोधी डॉ अलीमुल्लाह खान पर मिनी गुंडा एक्ट की योगी सरकार की कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि जेएनयू और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र रहे अलीमुल्लाह का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और न ही किसी आपराधिक मुकदमें में वे आरोपी हैं। मिनी गुंडा एक्ट पेशेवर अपराधियों पर लगाया जाता है।

उन्होने कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार की गई इस कार्यवाही को न्यायालय में चुनौती देंगे ।

कमेटी के सह संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि सरकार सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को रोकने में सफल नहीं हो सकी है और इसीलिये अहिंसक आंदोलनकारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News