कृषि क्षेत्र में समृद्धि लाकर मध्यप्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाएंगे : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में समृद्धि लाकर सरकार मध्यप्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाएंगी।;

Update: 2019-11-03 19:08 GMT

छतरपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में समृद्धि लाकर सरकार मध्यप्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाएंगी। उन्होंने कहा कि वे घोषणाएँ नहीं करते, वचन देते हैं और उसे पूरा करते हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले की बिजावर तहसील में आयोजित द्वितीय मोनिया महोत्सव का आज शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र पर निर्भर है। जब तक किसानों को उसके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलता और उनकी आय को दोगुना नहीं होती, तब तक प्रदेश का समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सिंचाई साधनों को बढ़ाकर कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाएंगी और एक नई क्रांति का सूत्रपात करेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल मात्र 10 माह का है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने कृषि, रोजगार, निवेश के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के हित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देना अनिवार्य होगा।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं आज बिजावर क्षेत्र में आया हूँ। यहाँ विकास हमेशा उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि वे जनवरी माह में फिर से छतरपुर आएंगे और सरकार दो माह में बिजावर क्षेत्र के लिए जो विकास कार्य करेगी, उसका हिसाब देंगे।

इस अवसर पर वाणिज्यिक कर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि छतरपुर में सिंचाई की सुविधा और पेयजल की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी, जिससे पलायन रूकेगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। प्रदेश में निवेश का वातावरण बना है और उद्योगपति मध्यप्रदेश में आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव और विधायक राजेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस महोत्सव में कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News