खरीदारों को मंत्री की दो टूक, अवैध इमारतें टूटेंगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव शाहबेरी में बने अवैध व जर्जर फ्लैट टूटेंगे;

Update: 2019-08-10 15:20 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव शाहबेरी में बने अवैध व जर्जर फ्लैट टूटेंगे। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शाहबेरी के खरीदारों के साथ बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दो टूक कहा कि अवैध और जर्जर बने फ्लैट टूटेंगे। अपने फ्लैट का पैसा बिल्डरों से मांगिए, वे न दें तो केस करो।

प्राधिकरण भी उसमें मदद करेगा। मंत्री ने खरीदारों को वैकल्पिक घर देने की मांग भी खारिज कर दिया। भाजपा नेता तेजा गुर्जर के साथ 12 फ्लैट खरीदार प्राधिकरण पहुंचे। बैठक में सतीश महाना के साथ ही प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल रहे। बैठक शुरू होने से पहले कहा गया कि सिर्फ खरीदार ही बैठक में शामिल हों।

तेजा गुर्जर को भी बाहर जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब खरीदारों ने विरोध किया तो वे भी बैठक में शामिल रहे। खरीदारों ने मंत्री से कहा कि शाहबेरी में बनी बिल्डिंगों का आईआईटी से ऑडिट कराया जाएगा। अगर आईआईटी ने कमजोर होने की रिपोर्ट दी तो फ्लैटों को तोड़ा जाएगा। उन्होंने इने वैध कालोनी घोषित करने की मांग ठुकरा दी।

बता दें कि प्राधिकरण ने दिल्ली, रुड़की व कानपुर आईआईटी को पत्र भेजा है। वहां से जवाब आने का इंतजार है। उसके बाद ही आईआईटी का चयन कर सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा। मंत्री के साथ बैठक के बाद शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि मीटिंग में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर भी शामिल रहे। अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि मंत्री सतीश महाना भी प्राधिकरण का रटा-रटाया जवाब बोल रहे हैं।

उनका कहना है कि मंत्री ने कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया, जिससे खरीदार आश्वस्त हो जाएं और धरना खत्म कर दें। समिति ने ऐलान किया कि जवाबों से असंतुष्ट होने के कारण आंदोलन और धरना जारी रखा जाएगा। मौके पर समिति से जुड़े एसके उपाध्याय, मुकुल त्यागी आदि भी शामिल रहे।

सतीश महाना अचानक पहुंचे शाहबेरी 
पौधरोपण कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री सतीश महाना बिना काफिले के शाहबेरी भी देखने गए। हालांकि प्राधिकरण के अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन शाहबेरी के लोग बताते हैं कि एक ही गाड़ी से वे और कुछ अधिकारी साथ आए थे। उन्होंने शाहबेरी की स्थिति का जायजा लिया। वहां उनके विरोध की भी सूचना है।
प्राधिकरण ने शाहबेरी में लगाया सूचना बोर्ड 

मंत्री के साथ बैठक के बीच ही प्राधिकरण ने शाहबेरी में बोर्ड लगा दिया है, जिसमें लिखा गया है कि शाहबेरी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध तरीके से भवन बने हैं। इनका क्रय-विक्रय भी अवैध है। इन फ्लैटों में रहना जान-माल को जोखिम में डालना है। इनकी सुरक्षा की गारंटी किसी भी संस्था ने नहीं ले रखी है। इसलिए अपंजीकृत व अवैध बिल्डरों से फ्लैट न खरीदें। प्राधिकरण ने इस तरह के बोर्ड कई जगह लगा दिए हैं। इससे खरीदार भी परेशान  हैं। उनका कहना है कि इस बोर्ड के जरिए एक तरह से प्राधिकरण ने शाहबेरी के फ्लैटों को अवैध करार दे दिया है।

बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा : महाना 
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि शाहबेरी में अवैध तरीके से फ्लैट बनाकर बेचने वाले बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा। इन बिल्डरों की वजह से ही खरीदार फंसे हैं। इस बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आरके सिंह भी शामिल रहे।

Full View

Tags:    

Similar News