भाजपा के प्रचार में व्यस्त मीडिया, राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-26 23:57 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के पास महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दों का अकाल है। उसके प्रचार की आत्मा महज 'विपक्ष, विपक्ष और चौकीदार' है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा की रणनीति नफरत फैलाने और मतदाताओं की तरफ 'पैसे फेंकने' की है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियां भीड़ तंत्र, किसानों का अपमान और बेरोजगारी हैं।