यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह का नोएडा एससटीएफ ने खुलासा किया;
नोएडा। यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह का नोएडा एससटीएफ ने खुलासा किया। सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने एटा के एसपीएल इंटर कॉलेज में छापा मारकर यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले एक संगठित गिरोह का किया भंड़ाफोड़।
सरगना के अलावा कापी लिखने वाले नौ राइटर, प्रश्नपत्र, उत्तरपत्र कुंजिका, बड़ी संख्या में खाली कापियां, मोबाइल फोन और उसमें प्रश्नपत्र कुंजिका, की सॉफ्ट कापीज खाली प्रवेश पत्र व अन्य सामान बरामद। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी।
इस दौरान जानकारी मिली यहा परीक्षा में नकल कराई जा रही है। ऐसे में परीक्षा के दौरान छापेमारी की गई। पता चला कि सेंटर से करीब एक किलोमीटर दूर एक अन्य कॉलेज में कांपियों पर लिखा जा रहा था। एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
यह लोग कापी तक लिख रहे थे। लिहाजा सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एसटीएफ इस पूरे गिरोह का पता लगाने का प्रयास रही है। बताया गया इनका नेटवर्क सिर्फ एटा नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी फैला है।