कारोबारी जल्द करें ई-वे बिल पोर्टल पर अपना पंजीकरण : वित्त सचिव

सरकार ने बुधवार को कारोबारियों और परिवहन कारोबार से जुड़े लोगों (ट्रांसपोटर) से ई-वे बिल के लिए निर्धारित मंच पर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया;

Update: 2018-03-28 23:43 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कारोबारियों और परिवहन कारोबार से जुड़े लोगों (ट्रांसपोटर) से ई-वे बिल के लिए निर्धारित मंच पर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। ई-वे बिल एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है मगर अब तक इस पर महज 11 लाख कंपनियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत शुरू किए गए इलेक्ट्रॉनिक वे (ई-वे) बिल सड़क, रेलमार्ग, वायुमार्ग और नौवहन के जरिए 50,000 रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं के अंतर्राज्यीय परिवहन पर लागू होगा। 

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि व्यापारी, डीलर, और ट्रांसपोर्टर अब तैयार हैं और मैं उनसे अपील करता हूं कि ई-वे बिल पोर्टल पर अतिशीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं।"

उन्होंने कहा, "उन्हें यह नहीं कहना चाहिए कि हमने उन्हें सूचित नहीं किया।"

अधिया ने कहा कि अंतर्राज्यीय परिवहन की वस्तुओं पर ई-वे बिल इसके लागू होने के दो सप्ताह के भीतर लगना शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने कहा, "हम कार्यक्रम की घोषणा कम से कम तीन दिन पहले करेंगे लेकिन तुरंत नहीं क्योंकि हम देखना चाहते हैं कि ई-वे बिल पोर्टल अंतर्राज्यीय माल परिवहन के लिए किस प्रकार कार्य करता है।"

Full View

Tags:    

Similar News