बागपत में लूट के इरादे से व्यापारी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक चावल व्यापारी को गोली मारकर दो लाख रुपये से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।;

Update: 2020-05-27 16:24 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक चावल व्यापारी को गोली मारकर दो लाख रुपये से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बडौत की अमीनगर सराय रोड स्थित नवीन मंडी में चावल के व्यापारी अजय को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उस समय लूट के इरादे से गोली मार दी जब वे लॉकडाउन के नियम के मुताबिक सुबह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हड़बड़ाहट में व्यापारी से दो लाख रुपये का थैला लूटकर भाग रहे बदमाशों में से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से गिर गया।

उन्होने बताया कि हड़बड़ाए बदमाश नगदी और तमंचा मौके पर ही छोडक़र भाग गए। घायल व्यापारी तमंचा और रुपये से भरा बैग उठाकर नवीन मंडी पुलिस चौकी पर दे दिया। पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात से नाराज व्यापारियों ने हंगामा भी किया और मंडी में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की।

इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की काॅम्बिंग कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News