व्यवसायी को गोली मारकर 3.50 लाख रुपये की लूट
बिहार में पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के चेथरिया पीर के निकट आज सशस्त्र अपराधियों ने आलू-प्याज के एक थोक व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद तीन लाख पचास हजार रुपये लूट लिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-21 22:45 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के चेथरिया पीर के निकट आज सशस्त्र अपराधियों ने आलू-प्याज के एक थोक व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद तीन लाख पचास हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि व्यापारी मनोज कुमार सिंह अपनी दुकान पर थे तभी सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर व्यापारी से रुपये की मांग की और विरोध करने पर उसे गोली मार दी।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधियों ने बक्से में रखे रुपये लूट लिये और फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घायल व्यवसायी मनोज कुमार सिंह भागलपुर जिले के कहलगांव का रहने वाला है।