संदिग्ध परिस्थिति में कारोबारी की पत्नी लापता

 केशवपुरम इलाके में एक कारोबारी की पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गयी;

Update: 2017-08-05 12:35 GMT

नई दिल्ली, 5 अगस्त। केशवपुरम इलाके में एक कारोबारी की पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गयी। पीड़िता घर से रिक्शे पर बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली थी। पीड़ित परिवार ने थाने में उसके गायब होने की शिकायत दी है।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। परिवार वालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।  पुलिस के अनुसार नीलम बंसल (30) सपरिवार त्रिनगर, शास्त्री नगर में रहती है। परिवार में पति मनोज बंसल का चावड़ी बाजार में कारोबार है। मनोज इन दिनों कारोबार के सिलसिले में चीन गया हुआ था। रात में वह वापस आया है। नीलम के ससुर दयानंद बंसल ने बताया कि बृहस्पतिवार को बच्चे के स्कूल से टीचर ने नीलम को बुलाया था। दोपहर में वह रिक्शा पर बैठकर स्कूल के लिए रवाना हुई। 

नीलम ने रास्ते से अपनी सास को फोन किया और बताया कि वह गलती से उनका बैग लेकर आ गयी है। बैग में तीस हजार रुपये हैं। हालांकि सास ने रिक्शा चालक के सामने रुपये का जिक्र करने से उसे मना किया। काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने नीलम के मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद मिला। घर में मौजूद ससुर और परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

उन लोगों ने परिचितों और बहू के मायके में फोन कर नीलम के बारे में पूछताछ की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उसके बाद परिवार वालों ने केशवपुरम थाने में नीलम के गायब होने की शिकायत दर्ज करवा दी। 

पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने उस रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया है कि नीलम उसे स्कूल ले जाने के बजाए मेट्रो स्टेशन चलने के लिए कहा। जहां उतर कर स्टेशन की ओर चली गयी। फिलहाल पुलिस मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News