पूर्वी दिल्ली में कारोबारी की गिरकर हुई मौत

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बीती शाम एक कारोबारी की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई;

Update: 2017-07-24 23:55 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बीती शाम एक कारोबारी की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल अग्रवाल ज्ञात हुआ है और उनका एक बेटा ब्रिटिश आर्मी में है तो दूसरा बेटा ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट पर अधिकारी है।

अनिल अग्रवाल की यहां मयूर विहार की फेज-तीन में कार एक्सेसरीज की दुकान है और वह रोजाना की तरह अपने घर के सामने बने पार्क के समीप से दूध लेकर आ रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसलने से खुले नाले में गिरने की घटना हुई। 

जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज तीन के पॉकेट-पांच के एमआईजी फ्लैट्स सोसायटी में रहने वाले अनिल अग्रवाल की फेज तीन मार्केट में दुकान है और बताया जा रहा है कि रविवार शाम अनिल घर के सामने बने पार्क से निकलते हुए दूध लेकर आ रहे थे।

वह पार्क के गेट के पास पहुंचे ही थे कि बूंदाबांदी के बीच खुले गहरे नाले में पैर फिसलने से जा गिरे। जैसे ही वह गिरे तो उनकी चीख का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें निकाला और पास के मलिक नर्सिंग होम ले गई लेकिन नर्सिंग होम ने इलाज से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के भरसक प्रयास किए लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने को मौत की वजह बताया गया है।

क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पर बताया कि कारोबारी की मौत के लिए दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार है क्योंकि इस नाले के खुले होने की गई बार पीडब्ल्यूडी से शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की।

बता दें कि यहां ज्ञान भारतीय स्कूल सहित करीबन पांच स्कूल हैं जिनमें दो सरकारी स्कूल भी हैं। यहां से रोजाना हजारों बच्चों की आवाजाही होती है। मृतक शोक संतप्त भाई राजकुमार गुप्ता व रमेश गुप्ता ने बताया कि घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है।

घटना के बाद आज पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने जहां अनिल अग्रवाल के घर जाकर शोक व्यक्त किया वहीं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली के उपराज्यपाल से परिवार को मुआवजा दिलवाने का आग्रह करेंगे। पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News