पूर्वी चंपारण में व्यवसायी का शव बरामद
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को कपड़ा व्यवसायी का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-11 00:59 GMT
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को कपड़ा व्यवसायी का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेतौना गांव स्थित खेत में नाला से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बखरी गांव निवासी अशोक साह के पुत्र कपड़ा व्यवसायी रवि कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि रवि कुमार की गला दबाकर हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।