छपरा में व्यवसायी का शव बरामद

बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद किया

Update: 2020-01-28 13:46 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर हरपुर भूइली नहर के निकट से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी (30) के रूप में की गयी है। अपराधियों ने श्री सोनी की चाकू मारकर हत्या कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News