बैंक हड़ताल से करीब 4000 हज़ार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
बैंक यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल से आज उत्तर प्रदेश में करीब चार हजार करोड रुपये का कारोबार प्रभावित होने का दावा किया गया है। बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप्प है;
लखनऊ। बैंक यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल से आज उत्तर प्रदेश में करीब चार हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का दावा किया गया है। बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप्प है। हडताल में करीब 10 लाख अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
हड़ताल की वजह से बैंकों में कामकाज ठप्प है। बैंक हड़ताल से आम आदमी के साथ- साथ कारोबारियों को भी खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। बैंक ने एटीएम में पर्याप्त पैसा डाल रखा है लेकिन हड़ताल से एटीएम भी तेजी से खाली हो रहे हैं। हड़ताल में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल नहीं हैं। अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल का आह्वान अधिकारियों और कर्मचारियों की नौ यूनियनों ने युनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले किया है।
बैक यूनियनों की प्रमुख मांगों में सरकारी बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए, बैंकों के विलय पर रोक लगे, कंपनियों के फंसे कर्ज को बट्टे खाते में नहीं डाला जाए, जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को अपराधी करार दिया जाए, फंसे कर्ज की वसूली पर संसदीय समिति की सिफारिशों पर अमल किया जाए, फंसे कर्ज के लिए बैकों में शीर्ष पर बैठे लोगों की जवाबदेही तय की जाए, बैंक बोर्ड ब्यूरो रद्द किया जाए, जीएसटी के नाम पर सर्विस चार्ज नहीं बढ़ाया जाए, नोटबंदी की लागत की भरपाई की जाए तथा सभी स्तर पर पर्याप्त संख्या में नई नियुक्तियां की जाए अादि शामिल हैं।