उत्तर प्रदेश में कारोबारी आयें और निवेश करें:  ओ पी सिंह

उत्तर प्रदेश के कारोबारियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की तर्ज पर स्टेट औद्योगिक सुरक्षा बल(एसआईएसएफ) के गठन पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है;

Update: 2018-02-25 17:43 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के कारोबारियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की तर्ज पर स्टेट औद्योगिक सुरक्षा बल(एसआईएसएफ) के गठन पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है।

इक्कीस फरवरी से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के जरिये यहां लगे देश-विदेश के नामीगिरामी कारोबारियों के कुम्भ के बाद उद्योगपतियों में राज्य की कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता और बढ़ गयी है।

कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की आलोचना होती रहती है, हालांकि इधर कुछ दिनों से इसमें परिवर्तन दिखायी पड़ रहा है। कारोबारी आयें। निवेश करें। रोजगार के अवसर बढ़े।  इन्हीं मकसदों को पूरा करने के लिए अलग से औद्योगिक बल गठन करने की आवश्यकता महसूस की गयी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने कहा कि एसआईएसएफ के गठन के सम्बंध में उन्होंने अपने स्तर से प्रस्ताव शासन में भेज दिया है।
शासन की मंजूरी मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी।

उन्होंने यह तो नहीं बताया कि एसआईएसएफ के लिए अलग से भर्ती की जायेगी या महकमे के ही कर्मियों को इसमें भेजा जायेगा। इस सम्बंध में उनका कहना था कि बहुत कुछ शासन की मंशा पर निर्भर करेगा।

 

Tags:    

Similar News