एसवाईएल का मुद्दा हल न होने पर बसें रोकेंगे : चौटाला
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को कई गांवों में जनसंपर्क.....;
फरीदाबाद । हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को कई गांवों में जनसंपर्क कर कहा कि किसानों की जीवन रेखा कही जाने वाली एसवाईएल का मुद्दा नौ जुलाई तक यदि हल नहीं हुआ तो 10 जुलाई को अंबाला में लाखों लोग एकत्र होकर पंजाब से आने वाले वाहनों को रोककर रास्ता जाम कर देगें। वे पलवल के गांव अल्लीका और अन्य कई गांवों के दौरे पर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
चौटाला ने कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के हिस्से का पानी पाकिस्तान को दे रही है, जिसके चलते दक्षिण हरियाणा के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसानों की फसल पानी के बिना खेतों में सूख जाती है।
चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दों को लेकर कांग्रेस व भाजपा सरकार राजनीति कर रही है, जबकि चौधरी देवीलाल के समय से इनेलो पार्टी एसवाईएल के पानी बंटवारे को लेकर प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई को लगातार लड़ती आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार एसवाईएल का निर्माण जल्द शुरू नहीं करवाया तो आगामी दस जुलाई को इनेलो की ओर से आंदोलन किया जाएगा और पंजाब के वाहनों पर हरियाणा प्रदेश में आने पर पाबंदी लगा दी जाएगी।
चौटाला ने कहा भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले अनेक वादे किए थेए लेकिन एक भी वादे को पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से अच्छे दिन लाने और विदेशों में जमा कालाधन लाने की बात कही थी, लेकिन सरकार के तीन साल बीत जाने के बाद भी कालाधन देश में नहीं आया।