कोसोवाे में बस पर हुई गोलीबारी आतंकवादी हमला नहीं : पुलिस
कोसोवो गणराज्य की पुलिस ने कहा कि बस पर हुई गोलीबारी आतंकवादी हमला नहीं है। मीडिया ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-27 09:42 GMT
बेलग्रेड। कोसोवो गणराज्य की पुलिस ने कहा कि बस पर हुई गोलीबारी आतंकवादी हमला नहीं है। मीडिया ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दकानी शहर के पास एक अज्ञात बंदूकधारी ने शुक्रवार को एक बस पर गोलीबारी की जिसमें दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
कोसोवो के रेडियो टेलीविजन के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शुरूआती जांच से पता चलता है कि संभवत: यह एक हमलावर था। यह आतंकवादी हमला नहीं है।”
राष्ट्रपति वोजोसा उस्मानी सहित कोसोवो के कई राजनेताओं ने घटना के लिए उत्तरदायी लोगों की जवाबदेही तय करने आह्वान किया।