फ्लाईओवर से गिरी बस, दो की मौत
पश्चिम बंगाल के सिलिगुडी जिले में कल रात मालबाजार फ्लाईओवर से बारातियों को ले जा रही एक बस के गिर जाने से दो बारातियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-25 15:43 GMT
सिलिगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलिगुडी जिले में कल रात मालबाजार फ्लाईओवर से बारातियों को ले जा रही एक बस के गिर जाने से दो बारातियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर बनी हुयी है। गंभीर रूप से घायल इन लोगों को सिलिगुड़ी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
मृतकों के नाम जिजुल हक (59) और नबेदुल खातून (50) के रूप में हुयी है। ये दोनों जलपाईगुड़ी के मेतेली ब्लॉक के उत्तरझुपझोरा निवासी हैं।
यह दुर्घटना रात 11 बजकर 30 मिनट पर उस समय हुयी जब बाराती इस्लामपुर में विवाह समाराेह में शामिल होने के बाद बस से घर वापस लौट रहे थे लेकिन मालबाजार के पास फ्लाईओवर पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।