कासगंज में बस और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, 10 घायल

 उत्तर प्रदेश में कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-06-26 13:24 GMT

कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया मथुरा बरेली हाईवे पर पिवारी गांव के पास यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज की बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में पांच की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रैफर किया गया है।

Tags:    

Similar News