सीधी जिले में बस हादसा, कम से कम 6 यात्रियों की मृत्यु, एक दर्जन से अधिक गंभीर घायल

मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सीधी-रीवा सड़क मार्ग पर आज रात कम से कम दो बसों और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण भीषण हादसा हो गया;

Update: 2023-02-24 23:17 GMT

सीधी। मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सीधी-रीवा सड़क मार्ग पर आज रात कम से कम दो बसों और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण भीषण हादसा हो गया, जिसमें कम से कम तीन यात्रियों की मृत्यु हो गयी और एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से बताया कि मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है। बताया गया है कि सतना जिले में आज आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद उसमें शामिल व्यक्ति बसों से वापस लौट रहे थे। तभी मोहनिया टनल क्षेत्र में दो-तीन बसों की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। सूचना मिलते ही रीवा और सीधी जिले का प्रशासन राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य संभल कर चलाए जा रहे हैं। विस्तृत विवरण की रात्रि दस बजे के बाद भी प्रतीक्षा थी।

आसपास के ग्रामीणों की मदद भी राहत एवं बचाव कार्य में ली जा रही है। रीवा के संभाग आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सार्वजनिक कार्यक्रम से यात्रियों के लौटने के कारण बस पूरी तरह भरी हुयी थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस हादसे पर संज्ञान लिया है और रीवा संभाग के अधीन आने वाले रीवा और सीधी जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News