बहराइच में मायके में रह रही युवती को जलाया

बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में मायके में रह रही युवती की ससुराल वालों द्वारा विदाई नहीं कराने को लेकर आज शाम एक व्यक्ति ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई;

Update: 2018-04-21 23:38 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में मायके में रह रही युवती की ससुराल वालों द्वारा विदाई नहीं कराने को लेकर आज शाम एक व्यक्ति ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई। युवती को बचाने आये उसके माता-पिता भी झुलस गये। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार फखरपुर क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी बाबू की 24 वर्षीय बेटी चांदनी का विवाह तीन साल पहले कैसरगंज क्षेत्र के ऐनी गांव निवासी 30 वर्षीय अब्दुल के साथ हुआ था। शादी के बाद चांदनी एकबार ससुराल गई थी। उसके बाद ससुराल के लोग उसे मायके छोड़ गए थे। कई बार प्रयास के बावजूद उसे ससुराल नहीं ले जाया गया। इस पर युवती ने अदालत में विदाई के लिए वाद दायर किया था। 

इसी बात से नाराज पति अब्दुल शाम को जलालपुर पहुंचा और उसने पत्नी चांदनी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। आग से बेटी को घिरा देख पिता बाबू और मां कुरैशा बचाने के लिए दौड़ पड़े जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में बाबू, कुरैशा और चांदनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए चांदनी और कुरैशा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी का कहना है कि पिता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News