पूर्व जीएम एनटीपीसी का जलाया पुतला

एनटीपीसी-लारा आंदोलन का पांचवें दिन हड़ताल जारी रहा;

Update: 2018-03-26 10:47 GMT

रायगढ़। एनटीपीसी-लारा आंदोलन का पांचवें दिन हड़ताल जारी रहा जिसमें क्षेत्र के प्रभावित किसान बेरोजगार भाई बंधुओं लोग आंदोलन को सहयोग देने आए, आज के आंदोलन के अंत में पूर्व जी.जी.एम पटनायक का एनटीपीसी के अधिकारियों के सामने ही पुतला दहन किया गया।

जिसका प्रमुख कारण एनटीपीसी में करोड़ों का घोटाला सी.एस.आर में हुआ,इस सरकारी उद्योग में भ्रष्ट्र अधिकारीयो की फौज है और इनके कार्यकाल की जांच सी.बी.आई से होनी चाहिय जिससे इनको सबक मिलेगा चाहिए की भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी यहां काम कर रहे हैं।  

गौरतलब यह भी है की कुछ भ्रष्ट्र प्रशासन के कर्मचारी भी एनटीपीसी का साथ दे रहे हैं जिला प्रशासन के कर्मचारी जनत ा के लिए बने हुए हैं या एनटीपीसी के लिए बने हुए हैं हम भारत सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री से जवाब मांग रहे हैं क्यों अपना मानवता अधिकार को छोड़ कर के एनटीपीसीके कर्मचारी के साथ दे रहे हैं उन्हें उनके जीवन का अमूल्य और उनके मानवता अधिकार को नहीं पहचान रहे हैं

जिससे मानव जीवन में अस्त-व्यस्त हो रही है और ऐसा ही एनटीपीसी में देखने को मिल रहा है सालों से हड़ताल जारी है लेकिन प्रवाहित गांव वाले को अभी तक स्थाई नौकरी प्रदान नहीं किया गया हैऔर एनटीपीसी जैसे बड़े उद्योग भारत में महारत्न कंपनी के नाम से जाने जाते हैं जिससे हमारे अधिकार और जीवन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है और भुखमरी जैसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसा में हमारा देश कहां का अच्छा दिन आने वाला है।  

आज के आंदोलन की समाप्ति के बाद आस-पास के गांव को सहयोग मांगने गए एनटीपीसी प्रभावित किसान लोगों को जागरूक करने के लिए अपने पड़ोसी गांव कसाईपाली, घुटकूपाली, रियांपाली  नवापारा, दरीपाली, देवलसुर्रा सहयोग मांगने गए और आज का चर्चा का विषय रहा एनटीपीसी में सीएसआर घोटाला एनटीपीसी की स्थापना से आज तक का करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ जिसमें एनटीपीसी के अधिकारी व जिला प्रशासन भी शामिल है।

 यदि इन पैसों का सही उपयोग होता तो आसपास के गांव का सही तरह से विकास होता जो की जांच पर साबित हो ही जायेगा।

Tags:    

Similar News