बुर्किना फासो: बारूदी सुरंग विस्फोट में सैनिक शहीद, दो अन्य घायल
बुर्किना फासो में बारूदी सुरंग विस्फोट में दो अर्धसैनिक पुलिस के अधिकारी शहीद हो गये जबकि अन्य जख्मी हो गए;
औगाडौगू। बुर्किना फासो में बारूदी सुरंग विस्फोट में दो अर्धसैनिक पुलिस के अधिकारी शहीद हो गये जबकि अन्य जख्मी हो गए। किसी भी समूह ने तत्काल इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली।
हालांकि सुरक्षा विश्लेषक इसे सोने से समृद्ध उत्तरी बुर्किना फासो में हाल के दिनों में एक नए स्थानीय जिहादी समूह अंसार उल इस्लाम द्वारा किये गए हमलों से जोड़ कर देख रहे हैं। बुर्किना फासो के रक्षा मंत्री साइमन कॉम्पाओर ने बताया, “विस्फोट में प्रमुख वाहन को नष्ट हो गया जिसके कारण दो जीनडेमों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।” यह विस्फोट बुर्किना फोसा की औगाडौगू से करीब 150 किलोमीटर उत्तर में दजिबो शहर में सड़क पर एक आधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के कारण हुआ। इस घटना के समय वाहन इनाता सवर्ण खदान में ईंधन लेकर जा रहा था।
इस घटना के बाद खनन कंपनी ने कहा कि वह सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेगी और खदान तथा उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी उपाय करेगी।