बुंदेलखंड : नाबालिग लड़की की हत्या कर शव गड्ढे में छिपाया, बरामद
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के खुरहण्ड गांव में अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग लड़की की हत्या कर उसका क्षत-विक्षत शव गहरे गड्ढे में छिपा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-05 01:51 GMT
बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के खुरहण्ड गांव में अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग लड़की की हत्या कर उसका क्षत-विक्षत शव गहरे गड्ढे में छिपा दिया, जिसे पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है। नरैनी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रोहित यादव ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर एक 14-15 साल की लड़की शिल्पी का क्षत-विक्षत शव गांव बाहर एक गहरे गड्ढे से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा-302 और शव छिपाने की धारा-201 आईपीसी दर्ज कर जांच की जा रही है।
ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि "लड़की अपनी मां के साथ घर में रहती थी और पिता बाहर मजदूरी करता है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।"