संपूर्ण गेंदबाज हैं बुमराह : विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कप्तान विराट कोहली ने उन्हें संपूर्ण गेंदबाज करार दिया;

Update: 2019-09-04 14:04 GMT

किंग्सटन। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कप्तान विराट कोहली ने उन्हें संपूर्ण गेंदबाज करार दिया है। 

बुमराह ने विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सात रन देकर पांच और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक सहित छह विकेट लिए। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। 

विराट ने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली है जो बुमराह जैसा गेंदबाज हमारी टीम में है। बुमराह जैसा गेंदबाज मिलना मुश्किल है जो टीम के अन्य गेंदबाजों के साथ तालमेल बैठाकर गेंदबाजी करता हैं। बुमराह जब अपनी लय में होते हैं तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने पहली पारी में इसका उदाहरण दिया था।” 

कप्तान ने कहा, “मैंने ऐसी गेंदबाजी पहले कभी नहीं देखी जैसी बुमराह ने पिछले कुछ मैचों में की है। स्लिप में खड़े रहकर आप बल्लेबाज की मानसिकता के बारे में सोच सकते हैं। बल्लेबाज बुमराह की गेंद पर एंगल को लेकर भ्रमित रहते हैं। वह आउट स्विंग की तैयारी करते हैं और बुमराह इन स्विंग गेंद डाल देते हैं। उनके पास गति भी है और वह बाउंसर भी फेंकते हैं। मेरे ख्याल से बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं।” 

उन्होंने कहा, “बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहेंगे और उसी के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे। वह अपने कार्य और नैतिकता से समझौता नहीं करते और उसी के हिसाब से खुद को तैयार करते हैं। यह देखना काफी सुखद है कि जिस गेंदबाज के ऊपर सीमित प्रारुप गेंदबाज होने का टैग हो और वह टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। बुमराह ने लोगों को गलत साबित किया। वह क्रिकेट के सभी प्रारुप में गेंदबाजी कर सकते हैं।” 

Full View

Tags:    

Similar News