सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 19:39 GMT
एंटीगा। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।
बुमराह ने डैरेन ब्रावो को पगबाधा कर अपना 50वां विकेट लिया। बुमराह ने 50 विकेट पूरे करने के लिए केवल 11 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस रिकॉर्ड पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।
भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम है।
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 2018 के शुरू में अपना टेस्ट पदार्पण किया था। 2018 में बुमराह ने 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए थे ।