गाज गिरने से बैल की मौत 

समीपस्थ ग्राम सरकड़ा में बीते दोपहर गाज गिरने से खेत में ही एक बैल की मौत हो गई । घटना बारिस की समय की;

Update: 2018-08-14 16:38 GMT

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम सरकड़ा में बीते दोपहर गाज गिरने से खेत में ही एक बैल की मौत हो गई । घटना बारिस की समय की है । जानकारी के अनुसार बीते 12 अगस्त   दोपहर 2 बजे कृषक धनीराम ठाकुर जब अपने खेत में बैलों से खेत जोताई कर नांगर से अलग किया उसी समय आकाशीय गाज गिरने से बैल की मौत खेत में ही हो गई । जिससे कृषक को आर्थिक क्षति पहुँची है । कृषक ने मुआवजे राशि की शासन से मांग की है।

Tags:    

Similar News