बिल्डर की मनमानी से नाराज खरीदारों ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री की मंशा है कि खरीदारों को सपनो का आशियाना मिल सके। लेकिन बिल्डर मनमानी पर अमादा है;

Update: 2017-12-11 13:01 GMT

नोएडा। मुख्यमंत्री की मंशा है कि खरीदारों को सपनो का आशियाना मिल सके। लेकिन बिल्डर मनमानी पर अमादा है। इसका नजारा रविवार को एक फिर देखने को मिला। यहा जेकेजी पाम कोर्ट बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। 

बायर्स का आरोप है कि बिल्डर के यहा उन्होंने 2010 में बुकिंग कराई। बुकिंग के दौरान उन्होंने काफी पैसा जमा कर दिया। इसके बाद भी वह किस्ते जमा करते रहे। अब तक अधिकांश खरीदारों का 80 प्रतिशत तक पैसा बिल्डर के खाते में जमा हो चुका है। लेकिन बिल्डर की परियोजना जेकेजी में अब तक लोगों को घर नहीं मिला है।

खरीदारों  का आरोप है कि बिल्डर लगातार तारीख बढ़ा रहा है और जिस तरह प्रोजेक्ट पर काम रुका है उससे लगता है अगले दो तीन साल में भी घर शायद ही मिले। घर खरीदार लगातार बिल्डर से मिलने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित घर खरीदारों का कहना है कि बिल्डर ना तो घर बना रहा है और ना ही अब तक उसने किसी भी घर खरीदार को देरी के बदले पेनाल्टी दी है। नाराज घर खरीदार प्रोजेक्ट पर प्रदर्शन के बाद पुलिस थाने पहुंचे।

उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की। आखिरकार बिल्डर ने बुधवार को मिलने का लिए समय दिया है। घर खरीदारों का कहना है कि अगर बिल्डर ने सिर्फ  आश्वासन दिया तो लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और सोशल मीडिया पर जेकेजी बिल्डर के खिलाफ अभियान भी चलाया जाएगा। यही नहीं जरूरत पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने अपना समस्या रखी जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News