यूपी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बजट : अनुप्रिया

अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश बजट की तारीफ करते हुये कहा कि यह मेगा बजट प्रदेश के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने में मील का पत्थर साबित होगा;

Update: 2023-02-22 20:29 GMT

लखनऊ। अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश बजट की तारीफ करते हुये कहा कि यह मेगा बजट प्रदेश के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने में मील का पत्थर साबित होगा।

श्रीमती पटेल ने कहा कि यह बजट ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के अनुरूप प्रदेश के गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।

बजट के माध्यम से प्रदेश के गरीब, किसान, महिला, मजदूर, आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया गया है।”

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से डबल इंजन की एनडीए सरकर उत्तर प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News