मप्र विधानसभा में बुधवार को पेश होगा बजट

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। इस बजट में किसान, खेती, रोजगार आदि पर विशेष जोर रहने की संभावना है;

Update: 2018-02-27 23:18 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। इस बजट में किसान, खेती, रोजगार आदि पर विशेष जोर रहने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्य सूची के अनुसार, बुधवार को सुबह 11 बजे मलैया वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक का ब्यौरा देंगे, मध्यप्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत राजकोषीय नीति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

मलैया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान संकेत दिए हैं कि इस बजट में किसानों, खेती, रोजगार सहित अन्य विकास संबंधी विषयों पर जोर दिया जाएगा। किसानों की कर्जमाफी के बजाय उपज के उचित दाम पर ज्यादा 'फोकस' होगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों के लिए कई लुभावनी घोषणाएं की जा सकती हैं, क्योंकि राष्ट्रीय स्ववंसेवक संघ अब गांव की ओर रुख करने की जरूरत महसूस कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News