यूपी विधानमंडल का बजट सत्र कल से शुरु
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कल से शुरु हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। ;
लखनऊ। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कल से शुरु हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं।
कासगंज हिंसा, मुठभेड़, बिजली की बढ़ी दरें, किसानों की समस्यायें और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है जबकि सरकार ने विपक्ष को माकूल जवाब देने की रणनीति बना ली है। 16 मार्च तक प्रस्तावित सत्र में विधानसभा की 19 बैठकें होंगी।
राज्यपाल राम नाईक दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है, लेकिन नाईक अभिभाषण का पूरा पाठ करेंगे।
आमतौर पर हंगामे के दौरान राज्यपाल पहली और अंतिम लाइन पढ़कर अभिभाषण समाप्त कर देते थे। अभिभाषण को पढ़ा मान लिया जाता था। हंगामे के आसार की वजह से अभिभाषण संक्षिप्त भी हो सकता है। सामान्यत: अभिभाषण 50 पृष्ठ का हुआ करता है।