जानिए क्या हैं बजट
बजट पूरे साल की राजस्व और अन्य आय तथा खर्चों का अनुमान लगा कर बनाया जाता है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-27 16:32 GMT
जानिए क्या हैं बजट :
बजट पूरे साल की राजस्व और अन्य आय तथा खर्चों का अनुमान लगा कर बनाया जाता है। वित्त मंत्री सरकार के सामने खर्चों का अनुमान लगाकर, आने वाले वर्ष के लिए कई योजनाएं बना कर जनता के सामने बजट पेश करते है।
बजट कितने प्रकार के होते है :
1. आम बजट ( Aam Budget)
2. निष्पादन बजट ( Performance Budget)
3. शून्य आधारित बजट ( Zero Based Budget)
4. परिणामोन्मुख बजट (Outcome Budget)
5. लैंगिक बजट (Gender Budget)