किसानों और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला बजट : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट को गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा तथा देश की बहुआयामी प्रगति को समर्पित 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्पों को सिद्घ करने वाला बजट बताया है;

Update: 2021-02-02 00:11 GMT

पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट को गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा तथा देश की बहुआयामी प्रगति को समर्पित 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्पों को सिद्घ करने वाला बजट बताया है।

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य को लेकर पहले की तुलना में 137 फीसदी की बढ़ोतरी होकर 2 लाख 38 हजार करोड़ होना, ऐतिहासिक तथा स्वागतयोग्य है। इस कदम से इस दशक का भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक स्वावलंबी तथा चुनौतियों से निपटने में सक्षम होगा।

उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के लिए सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान देकर यह सुनिश्चित किया है कि दुनिया के लिए मिसाल बन रहे टीकाकरण अभियान को लेकर मोदी सरकार सजग और तत्पर है।

राय ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा, "इस बजट में कृषि विकास के लक्ष्य को हासिल करने, किसानों की आय दोगुनी करने तथा हर हाल में एमएसपी को किसानों के उपज की लागत से डेढ़ गुना अधिक रखने का प्रावधान होना, प्रधानमन्त्री के किसान हितैषी ²ष्टि का प्रमाण है।"

उन्होंने बजट को सबके लिए एवं सबके हित में बताया और कहा कि चाहें छोटे तथा मध्यम स्तर के कारोबार हों अथवा गांव के विकास से जुडी योजनायें हों, शिक्षा के क्षेत्र में शोध व नवाचार हो या नए स्कूलों का निर्माण हो, सरकार ने हर क्षेत्र के लिए बजट में योजनाबद्घ और नीतिगत कदम उठाये हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News