आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी के लिहाज से बजट निराशाजनक
उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश ने शनिवार को पेश केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है;
नैनीताल। उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश ने शनिवार को पेश केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है।
सुश्री हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट में आर्थिक मंदी को रोकने, महंगाई व बेरोजगारी को दूर करने के लिये कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। बजट से किसानों को भी निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगातार गिरावट आ रही है। लोगों की क्रय शक्ति और निवेश की क्षमता घटती जा रही है। बजट में लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाया जाना चाहिए था, लेकिन इसके लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और मंहगाई रोकने में सरकार लगातार नाकाम रही है और बजट में भी कोई प्रावधान नहीं किये गये हैं। आर्थिक मंदी को रोकने के लिये भी बजट में कोई कदम नहीं उठाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की क्रयशक्ति को बढ़ाने के लिये कुछ नहीं किया है। किसानों के पास पैसा होगा तो वह खरीद कर सकेंगे। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने साफ साफ कहा कि किसानों को इस बजट से राहत नहीं मिली है। उन्होंने उत्तराखंड के संदर्भ में भी बजट निराशाजनक है।