किसानो को निराश करने वाला बजट : रालोद

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रवक्ता अनिल दुबे ने योगी सरकार के बजट को विकासहीन और किसान विरोधी बताते हुये कहा कि किसानों को सरकार के अन्तिम बजट से बड़ी उम्मीदें बधी थी

Update: 2021-02-23 07:36 GMT

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रवक्ता अनिल दुबे ने योगी सरकार के बजट को विकासहीन और किसान विरोधी बताते हुये कहा कि किसानों को सरकार के अन्तिम बजट से बड़ी उम्मीदें बधी थी मगर उन्हे निराशा ही हाथ लगी है।

श्री दुबे ने कहा कि बजट में किसान, मंहगाई और आम आदमी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। कुल मिलाकर यह बजट जनता को गुमराह करने वाला है।

बजट में किसानों की आय दोगुनी करने की बात जरूर की गयी है लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि किस तरह से किसानों की आय बढ़ाने का काम करेगी क्योंकि बजट में न तो गन्ना मूल्य बढाने की घोषणा की गयी है और न ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की कोई घोषणा की गयी है और न ही युवाओं के रोजगार के बारे में कोई योजना बनाई गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News