600 फीट तक खोदे जाएंगे नलकूप

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज राजधानी रायपुर के रावनभाटा स्थित विभागीय फिल्टर प्लांट में 600 फीट गहराई तक नलकूप खनन....

Update: 2017-04-24 13:44 GMT

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री पैकरा ने किया चार नई ड्रीलिंग मशीनों और वाहनों का लोकार्पण

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज राजधानी रायपुर के रावनभाटा स्थित विभागीय फिल्टर प्लांट में 600 फीट गहराई तक नलकूप खनन करने वाली चार आधुनिक ड्रीलिंग मशीनों सहित चार नये वाहनों का लोकार्पण किया। उन्होंने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बिलासपुर, सरगुजा (अंबिकापुर), राजनांदगांव और रायपुर परिक्षेत्रों के लिए रवाना किया। वाहन सहित सभी चार मशीनों की लागत चार करोड़ रूपए है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए श्री पैकरा ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए अधिक गहराई तक नलकूप खनन करने इस प्रकार की ड्रीलिंग मशीनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रस्ताव पर तत्काल मंजूरी दी गई। इससे विभाग को 600 फीट गहराई तक ड्रीलिंग करने वाली  4 नई मशीनें वाहन सहित प्राप्त हुई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पैकरा ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के ऐसे इलाकों में जहां भू-जल स्तर में गिरावट की समस्या अधिक है, वहां इन मशीनों का तत्काल उपयोग शुरू करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पास वर्तमान में जो बोरिंग  मशीने हैं, उनसे अधिकतम 300 फीट गहराई तक नलकूप खनन का कार्य हो सकता है। इस प्रकार की 50 प्रकार की मशीनें विभाग के पास उपलब्ध हैं। इन आधुनिक मशीनों के उपलब्ध होने से मैदानी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल सुगमता से उपलब्ध होगा। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टीजे कोसरिया और मुख्य अभियंता मंडलोई सहित विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News