जन सेना के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चुनाव लड़ेगी बसपा

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव जन सेना के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है;

Update: 2019-03-15 15:13 GMT

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव जन सेना के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। 

मायावती ने आज यहां जन सेना के अध्यक्ष पवन कल्याण से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया कि आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बातचीत लगभग अंतिम चरण में हैं। 

इस अवसर पर मौजूद श्री कल्याण ने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन हो गया है।

दोनों दल दोनों राज्यों में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होेंने कहा, “ हम बहनजी को देश के प्रधानमंत्री के रुप देखना चाहते हैं। यह हमारी इच्छा है।

Full View

Tags:    

Similar News