बसपा-सपा समर्थन परिवार को स्थायित्व देना है : महेन्द्र नाथ

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के नाम पर परिवार को स्थायित्व देने में भाई के भविष्य को संवारने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ समझौता किया है;

Update: 2018-03-07 00:06 GMT

इलाहाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो सुश्री मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के नाम पर परिवार को स्थायित्व देने में भाई के भविष्य को संवारने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ समझौता किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डे आज फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में धूमनगंज क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थें।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब सपा-बसपा गठबंधन हुआ था तो उनका नारा था ‘ मिले मुलायम कांशीराम हवा हो गये जय श्रीराम।’ इसके बाद जब सपा के अपराधी छवि वाले लोगों ने सुश्री मायावती की स्टेट गेस्ट हाउस में हत्या करने की कोशिश की तो राम भक्तों ने ही

उनकी जान बचाई, लेकिन उनके बीच अपने अपराधिक छवि वालों को बचाने का समझौता रहा है। सदोनों दलों ने कभी भी अपने अपराधी छवि वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की बल्कि उन्हें आश्रय दिया।

श्री पाण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंओर तेजी से विकास हो रहा है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास की गति को तीव्र किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बुद्धिजीवियों का शहर है और यह उपचुनाव पूरे देश को एक संन्देश भी देगा कि भ्रष्टाचारी और परिवारवादी शक्तियों के साथ ही अपराधियों और माफिया को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां सभी वर्गों एवं जातियों का सम्मान सुरक्षित है।

Full View

Tags:    

Similar News