बसपा ने कर्मपत्र किया जारी
निकाय चुनावों के मद्देनजर बसपा की मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी एवं बसपा नेता सतपाल चौधरी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया;
गाजियाबाद। निकाय चुनावों के मद्देनजर बसपा की मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी एवं बसपा नेता सतपाल चौधरी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया।
उन्होंने 100 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर जारी किए गए कर्म पत्र के नाम से शपथ पत्र में नौ सूत्रीय वादे किए और जनता को आश्वासन दिया कि अगर चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इन वादों को पूरा नहीं किया तो जनता उन्हें मेयर पद से हटा सकती है। नवयुग मार्किट उर्वशी सिनेमा कंपाउंड स्थित चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा नेता सतपाल चौधरी ने मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी की मौजूदगी में अपना कर्म पत्र जारी किया।
100 रुपए के स्टॉम्प पर बनाए गए कर्म पत्र शपथ पत्र में उन्होंने वादा किया कि नगर निगम के हर वार्ड में जमीन उपलब्ध हैं जिस पर नवोदय व सैंट्रल स्कूल के लेवल के स्कूल खोलकर प्राइवेट स्कूलों की लूट को रोका जा सकता है। उन्होंने निगम की आय बढाने का भी वादा किया है।
इस मौके पर काव्या, राहुल तेवतिया अनिकेत चौधरी, अंकित शर्मा, गौरव, निशान्त समित अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक सुरेश बंसल, धौलाना विधायक असलम चौधरी, कविंद्र चौधरी, सुधन रावत, भुल्लन चौधरी के अलावा महानगर अध्यक्ष अल्वी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।