बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का दादरीवासियों ने किया स्वागत
दादरी विधानसभा के सादुल्लापुर, सुनपुरा, वैदपुरा, गांवों मे अलग-अलग स्थानों पर ग्रामवासियों ने बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का फूल माला, साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया और समर्थन दिया;
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा के सादुल्लापुर, सुनपुरा, वैदपुरा, गांवों मे अलग-अलग स्थानों पर ग्रामवासियों ने बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा का फूल माला, साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया और समर्थन दिया। इस मौके पर बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि हमारे जिले प्रदेश का विकास केवल बसपा शासनकाल में ही हुआ था। आज सारे विकास कार्य ठप है। हमारी पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चलकर प्रदेश का विकास करती है।
लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को हम गंभीरता से उठाएंगे और उनके निस्तारण के लिए कार्यरत रहूंगा। हमेशा सर्वसमाज को साथ लेकर उनके अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर बसपा जिला प्रभारी सतपाल नागर, सूबेराम डाबरा, उपाध्यक्ष उपदेश नागर, सतीश कनारसी, सुन्दर चन्देल, मनीष नागर, नीरज नागर, भूपेन्द्र भाटी,नासिर जैसवाल, हरवीर कसाना, जितेन्द्र कसाना, प्रीतम भाटी, आनन्द भाटी, रोहित हतेवा, चिन्ता मुकदमा, दिनेश भाटी, अरविन्द नागर, महेन्द्र प्रधान, जित्ते सुनपुरा, बल्ली आदि ग्रामवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।