मेरठ में बसपा नेता की सरेशाम गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में मेरठ के मवाना रोड क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने सरेशाम बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता की गोली मार कर हत्या कर दी;

Update: 2018-09-14 15:57 GMT

मेरठ।उत्तर प्रदेश में मेरठ के मवाना रोड क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने सरेशाम बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बसपा नेता गुड्डू चौधरी पर गुरूवार शाम भरे बाजार में सरेशाम चार लोगों ने हमला किया। जान बचाने के लिये बसपा नेता ने एटीएम काउंटर की शरण ली मगर बदमाशों ने उन पर ताबडतोड गोलियां चलायी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात के समय पुलिस की पेट्रालिंग पार्टी कुछ ही दूरी पर मौजूद थी मगर बेखौफ बदमाशों घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकलने में सफल रहे।

पुलिस के मुताबिक गुड्डू हत्या के तीन मामलों में वांछित था और पिछले महीने ही जमानत पर जेल से छूटा था। उन्होने बताया कि घटना के पीछे रंजिश एक कारक हो सकती है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News