बसपा के नेता लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा ने गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमण्डल दल के नेता लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-03-14 17:01 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानमण्डल दल के नेता लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व मंत्री श्री वर्मा के 35 वर्षीय पुत्र विकास ने यहां गोमतीनगर स्थित मकान में पूर्वाह्न करीब 11 बजे लाइसेंसी 12 बोर की बदूंक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले भी विकास ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। परिवार में उसकी पत्नी और दो पुत्र हैं।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने श्री वर्मा के घर जाकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। विधान सभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी श्री वर्मा के पुत्र की मृत्यु पर शोक जताया। वह बसपा नेता के घर गये।

Full View

Tags:    

Similar News