बसपा प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ के समक्ष रखी किसानों की समस्या
किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को बसपा प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात कर मांगों से भरा एक ज्ञापन सौं;
नोएडा। किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को बसपा प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात कर मांगों से भरा एक ज्ञापन सौंपा। सीईओ के समक्ष प्रतिनिधियों ने कहा कि 1997 से 2002 के मध्य जिन किसानों की भूमि अधिग्रहीत उन सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए व 10 प्रतिशत विकसित भूमि दी जाए।
हालांकि भूमि के बदले पैसे देने की बात कह रहा ऐसा में ऐसे में जिस गांव की भूमि अधिग्रहण हुई है। और वह गांव जिस सेक्टर में है उसी सेक्टर के सर्किल रेट के अनुसार धनराशि दी जाए। आबादी जस तस की छोड़ी जाए। 1997 से पूर्व अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को एक प्लाट दिया जाता था।
इसके लिए सभी किसानों को भूखंड देने के लिए प्राधिकरण ने 2011 में स्कीम निकाली थी। किसानों ने आवेदन भी किया लेकिन छह साल के बाद भी ड्रा नहीं निकाला जा सका।