बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान-नहीं लड़ूंगी लोकसभा का चुनाव
लोकसभा चुनाव की तेज होती सियासी रस्साकशी के बीच बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-20 14:01 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की राह रोकने की मुहिम में बसपा प्रमुख मायावती के एक और बड़ा फैसले का एलान किया । लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि वह इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। माया ने बीजेपी पर इस दौरान निशाना भी साधा।
मीडिया से बात करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, 'मैं जब चाहूं लोकसभा चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी।'
वह महागठबंधन के समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और लोकदल के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी और वोट मांगेंगी ।
मायावती चुनाव तो नहीं लड़ेंगी लेकिन देश भर में धुँआधार प्रचार करेंगी ।