बीएसएफ ने फाजिल्का में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फाजिल्का सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।;

Update: 2024-07-02 14:33 GMT

जालंधर| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फाजिल्का सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात करीब 09:30 बजे सतर्क जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया।

चौकस बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। आसन्न खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चलायी और उसे मौके पर ही मार गिराया।

Full View

Tags:    

Similar News