आईबी पर तैनात BSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में आईबी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 13:42 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में तैनात बीएसफ के एक जवान प्रवीण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।"
अधिकारी ने साथ ही कहा कि कांड्राल सीमा चौकी पर तैनात 176 बटालियन के कांस्टेबल कुमार को खून की उल्टी हुई थी।उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक जवान गुरदासपुर (पंजाब) का रहने वाला था।"